दोपहर डेढ़ बजे मुंबई की सेशन कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुनायी और इधर एसएम कॉलेज रोड स्थित एक लॉज में टीवी पर न्यूज देख रही लड़कियां भावुक हो गयीं. काफी देर तक आपस में बस यही चर्चा की अब क्या होगा. उनकी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ भी थी, लेकिन सलमान के प्रति प्रेम ने उन्हें और कुछ भी सोचने से रोक रखा था.
न्यूज ने एक बार फिर उनका ध्यान खींचा. खबर आयी कि हाइकोर्ट में जमानत पर सुनवाई होगी. टकटकी घड़ी की ओर. चार बजे और न्यूज चैनल बदलने का सिलसिला जारी रहा. हाइकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने की खबर सुन सबके जान में जान आयी. प्रभात खबर से अपने दिल की बात शेयर करते हुए प्रियंका, पूजा व साक्षी ने बताया कि केवल फिल्मों के ही कारण सलमान के प्रति दीवानगी नहीं है बल्कि सलमान की अच्छाई उनका दिल जीत जाती है. सष्मिता व शाह अंबर ने बताया कि वे सभी शुक्रवार को मुंबई हाइकोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर सलामती की दुआ कर रही हैं.
सैंडिस कंपाउंड में भी युवाओं के बीच बस यही चर्चा होती रही. विभाष, रितेश व हिमांशु का कहना था कि भले ही कभी सलमान खान की छवि शुरुआत में ‘बैड ब्वॉय’ की रही हो, लेकिन बीते 13 वर्षो में सलमान हर दिल अजीज हो गये हैं. लोगों को अपना दीवाना बनाने के पीछे न केवल सलमान खान के फिल्मों की भूमिका है, बल्कि ‘ह्यूमन बिइंग’ व अन्य संस्थाओं के जरिये सोशल वर्क में लगे रहने का भी योगदान है. इस बात का समर्थन शुभम, विकास आदि ने भी किया. मो ताशिफ ने बताया कि जुमे की नमाज में भी सलमान के सलामती की दुआ मांगी जायेगी. शहर के युवा उन्हें एक बेहतर इनसान मानते हैं. लोगों के मन में उनकी ‘जमीन से जुड़े कलाकार’ की छवि बसी हुई है.