-पीएचइडी को मिला 52 लाख रुपये, 2100 बंद पड़े चापाकलों का काम शुरू होगा 15 मई से संवाददाता, भागलपुरजले के 2881 बंद पड़े चापाकल का जल्द ही कायाकल्प होगा. इसको लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के पूर्वी और पश्चिमी डिवीजन गुरुवार को 52 लाख रुपये मिले हैं. इसमें पूर्वी डिवीजन के लिए 35 लाख एवं पश्चिमी डिवीजन के लिए 17 लाख रुपये शामिल हैं. पूर्वी डिवीजन के अधीन 2100 एवं पश्चिमी डिवीजन में 781 चापाकल बंद पड़े हैं जिसे 15 मई से दुरुस्त किया जायेगा. विभाग को निर्देश मिला है कि आवंटित राशि का एक चौथाई अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति लाभुकों के बीच खर्च करना है. यानी, महादलित क्षेत्र के 720 खराब पड़े चापाकलों का कायाकल्प होगा. बॉक्स मैटर 12 जिले को मिले तीन करोड़-30,309 चापाकलों का होगा कायाकल्पबांका और मुंगेर समेत 12 जिले के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को तीन करोड़ छह लाख 565 रुपये मिले हैं. इस राशि से 30 309 बंद पड़े चापाकलों का कायाकल्प होगा. कहां कितनी संख्या में खराब पड़े है चापाकल जिला चापाकल भागलपुर (पूर्वी) 2100भागलपुर (पश्चिमी)781बांका 2420मुंगेर 1322लखीसराय1496जमुई 1903पूर्णिया 3923किशनगंज 2135अररिया 2067कटिहार 4301सहरसा 2712सुपौल 3046मधेपुरा 2540खगडि़या 2444 बिजली शुल्क भुगतान के लिए मिले 15 लाखशहरी जलापूर्ति योजना के तहत बिजली शुल्क भुगतान के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिक प्रमंडल, भागलपुर को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 15 लाख रुपये का आवंटन गुरुवार को किया गया है. भू-जलस्तर गिरने से बंद पड़े चापाकलों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. यह कार्य 15 मई के बाद से शुरू किया जायेगा.रंजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पूर्वी)
भू-जलस्तर गिरने से बंद पड़े चापाकलों का होगा कायाकल्प, पानी की नहीं होगी दिक्कत
-पीएचइडी को मिला 52 लाख रुपये, 2100 बंद पड़े चापाकलों का काम शुरू होगा 15 मई से संवाददाता, भागलपुरजले के 2881 बंद पड़े चापाकल का जल्द ही कायाकल्प होगा. इसको लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के पूर्वी और पश्चिमी डिवीजन गुरुवार को 52 लाख रुपये मिले हैं. इसमें पूर्वी डिवीजन के लिए 35 लाख एवं पश्चिमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement