नवनिर्मित न्यायालय भवन के ऊपर और दो मंजिल भवन का और निर्माण होना था. जिला जज ने न्यायालय के कर्मी को निर्देश दिया कि भूकंप आने पर बिजली का मेन स्विच ऑफ कर दें, क्योंकि भूकंप आने पर शॉर्ट-सर्किट होने की आशंका रहती है. रविवार को आये भूकंप के झटके से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है.
Advertisement
जिला जज ने ली क्षति की जानकारी
नवगछिया: नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित कोर्ट भवन में शनिवार को भूकंप के झटके से आयी दरार का रविवार को भागलपुर के जिला जज अरविंद माधव ने निरीक्षण किया. उन्होंने पुराने सिविल कोर्ट के भवन, एडीजे न्यायालय भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मौजूद व्यवहार न्यायालय कर्मी से क्षति की जानकारी ली. जिला जज […]
नवगछिया: नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित कोर्ट भवन में शनिवार को भूकंप के झटके से आयी दरार का रविवार को भागलपुर के जिला जज अरविंद माधव ने निरीक्षण किया. उन्होंने पुराने सिविल कोर्ट के भवन, एडीजे न्यायालय भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मौजूद व्यवहार न्यायालय कर्मी से क्षति की जानकारी ली. जिला जज ने बताया कि सबकुछ ठीकठाक है.
उर्दू मध्य विद्यालय का नवनिर्मित भवन क्षतिग्रस्त : नवगछिया के मदहदपुर गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का भवन भी भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. मालूम हो कि पिछले वर्ष ही इस विद्यालय के भवन का निर्माण किया गया था. पंचायत के मुखिया संजय सिंह ने विद्यालय भवन में हुई क्षति का जायजा लिया है. इधर नवगछिया में रुंगटा बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय की सीढ़ी और दीवार भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. नवगछिया स्थिति भाजपा के पूर्व महामंत्री मनोज कुमार पांडेय के घर का छज्जा भी भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement