भागलपुर: चौहान कोचिंग सेंटर में उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा की नि:शुल्क रूप से तैयारी को लेकर सोमवार को बैच शुरू हो गया. कोचिंग का लक्ष्य 2500 परीक्षार्थियों को पढ़ाने का है. अब तक 1200 परीक्षार्थियों का नामांकन हो चुका है.
कोचिंग के निदेशक संजय चौहान ने बताया कि नामांकन जारी है. उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि समाज से केवल लेना ही नहीं, उन्हें लौटाना भी होता है.
समाज का उनके ऊपर जो ऋण है, उसे इस सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर वापस करने का प्रयास करना है. यह उद्देश्य है कि जिन शिक्षकों को प्रशिक्षित करें, वे जब स्कूल जायें तो पूरी ईमानदारी से पढ़ाये. यही शिक्षक कल समाज के भाग्य निर्माता होंगे. उन्होंने परीक्षार्थियों को गणित का गुर बताया और शिक्षक की जिम्मेदारी से अवगत कराया.