– भदेर पावर सबस्टेशन में कहलगांव शहरी फीडर का पांच मेगावाट का पावर ट्रांसफॉर्मर माह भर से खराब प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव में बजली अपूर्ति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. राज्य से लेकर देश के कई प्रांतों को रोशन करने वाले कहलगांव में गरमी का मौसम शुरू होते ही बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. सूत्रों के अनुसार पटना सीएलडी से 25 से 30 मेगावाट बिजली दी जा रही है, लेकिन महज 10 से 15 मेगावाट विद्युत आपूर्ति हो रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार कहलगांव भदेर पावर सबस्टेशन में कहलगांव शहरी फीडर का पांच मेगावाट का पावर ट्रांसफॉर्मर माह भर से खराब है. इसकी न तो मरम्मत हो पायी है और न ही नया ट्रांसफॉर्मर ही लगाया जा रहा है. एकचारी फीडर से कहलगांव शहरी क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की जा रही है. नंदलालपुर फीडर से रोटेशन पर नंदलालपुर व एकचारी फीडर को बिजली दी जा रही है. बदतर बिजली व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बिजली की बदहाली के कारण शहर में पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ा है. पीएचइडी से पहले जहां एक से डेढ़ घंटा पानी की आपूर्ति की जाती थी, अब मुश्किल से आधा घंटा ही जलापूर्ति हो रही है. शनिवार को दोपहर 12 बजे बिजली कटी, तो शाम छह बजे के बाद आयी. फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के टेक्निकल मैनेजर ने बताया कि वह अभी छुट्टी पर हैं. अन्य अधिकारियों का फोन से संपर्क नहीं हो पाया.
कहलगांव में बिजली आपूर्ति चरमरायी, जलापूर्ति प्रभावित
– भदेर पावर सबस्टेशन में कहलगांव शहरी फीडर का पांच मेगावाट का पावर ट्रांसफॉर्मर माह भर से खराब प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव में बजली अपूर्ति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. राज्य से लेकर देश के कई प्रांतों को रोशन करने वाले कहलगांव में गरमी का मौसम शुरू होते ही बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. सूत्रों के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement