भागलपुर: भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के 106 बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीएलओ पर फोटो युक्त मतदाता पहचानपत्र के लिए तय समय-सीमा के अंदर फोटो जमा नहीं कर पाने का आरोप है.
सदर अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) सुनील कुमार ने 10 मई तक स्पष्टीकरण का जवाब देने व बचे हुए मतदाताओं के फोटो संकलित कर जमा कराने का निर्देश दिया है. विदित हो कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के उपरांत भी मतदाता सूची में कई मतदाताओं के फोटो नहीं थे. मतदाता सूची को 100 फीसदी फोटो युक्त करने के लिए सभी बीएलओ को बगैर फोटो युक्त मतदाताओं से फोटो संकलित कर 30 अप्रैल तक कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया था.
निर्देश के बावजूद भागलपुर विधानसभा के 106 बीएलओ ने मतदाताओं के फोटो जमा नहीं किये. इस पर कार्रवाई करते हुए सदर एसडीओ श्री कुमार ने ऐसे सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा है.