प्रतिनिधि,सबौर. फतेहपुर गांव की नि:शक्त छात्रा सबल प्रवीण को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बुधवार को छात्रवृत्ति की राशि दी. डेढ़ फीट की इस छात्रा में गजब का जीवन जीने का हौसला है. सबल ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी है. नि:शक्त होते हुए भी वह बराबर स्कूल जाती थी. 75 प्रतिशत उपस्थिति होने के कारण सबौर गर्ल्स हाइस्कूल से उसे छात्रवृत्ति दी गयी. चार दिन पहले सबल के पैर में मोच आ गयी थी, जिस कारण वह चल फिर नहीं सकती थी. उसके बड़े भाई और पंचायत समिति रजीना खातून ने उसे छात्रवृत्ति लेने के लिए बीडीओ के पास लेकर पहुंची थी. बीडीओ ने छात्रा को 3200 रुपये छात्रवृत्ति दी. बीडीओ ने पूछा कि पढ़ लिख कर आगे क्या करने का इरादा है, तो सबल ने कहा वह बैंक पदाधिकारी बनना चाहती है. इसके लिए वह हर कीमत पर पढ़ाई करेगी. उसे अपने इतने छोटे होने का कोई मलाल नहीं है. छात्रा ने राशि लेने के बाद सोये अवस्था में ही हस्ताक्षर किया और बीडीओ को सहयोग देते रहने का अनुरोध किया.
BREAKING NEWS
नि:शक्त सबल को बीडीओ ने दी छात्रवृत्ति
प्रतिनिधि,सबौर. फतेहपुर गांव की नि:शक्त छात्रा सबल प्रवीण को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बुधवार को छात्रवृत्ति की राशि दी. डेढ़ फीट की इस छात्रा में गजब का जीवन जीने का हौसला है. सबल ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी है. नि:शक्त होते हुए भी वह बराबर स्कूल जाती थी. 75 प्रतिशत उपस्थिति होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement