22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से मरे किसानों को मिले सहायता : जयप्रकाश

अकबरनगर: पिछले दिनों श्रीरामपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मारे गये किसान संजय यादव व पोसो यादव के परिजनों से क्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बुधवार को मुलाकात की. सांसद ने मृत किसानों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा व […]

अकबरनगर: पिछले दिनों श्रीरामपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मारे गये किसान संजय यादव व पोसो यादव के परिजनों से क्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बुधवार को मुलाकात की.

सांसद ने मृत किसानों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिलाने का प्रयास किया जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को इसकी जानकारी दी गयी है.

सांसद ने कहा कि मुआवजा की राशि अब तक नहीं मिली है, इसके लिए वह डीएम से बात करेंगे. सांसद ने कहा कि भागलपुर व बांका जिले के कई क्षेत्रों में आंधी- बारिश से बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है. किसानों को फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग राज्य सरकार से की जायेगी. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, नटबिहारी मंडल, नवोद यादव, महेश चौधरी, संजीव चौधरी, शंकर यादव,सनोज यादव, मो मंजूर आलम, प्रीतम यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें