सांसद ने मृत किसानों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिलाने का प्रयास किया जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को इसकी जानकारी दी गयी है.
सांसद ने कहा कि मुआवजा की राशि अब तक नहीं मिली है, इसके लिए वह डीएम से बात करेंगे. सांसद ने कहा कि भागलपुर व बांका जिले के कई क्षेत्रों में आंधी- बारिश से बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है. किसानों को फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग राज्य सरकार से की जायेगी. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, नटबिहारी मंडल, नवोद यादव, महेश चौधरी, संजीव चौधरी, शंकर यादव,सनोज यादव, मो मंजूर आलम, प्रीतम यादव आदि मौजूद थे.