भागलपुर: शहर में बढ़ते जाम की स्थिति से निबटने के लिए पुलिस ने पहली बार यातायात जागरूकता सप्ताह चलाने का निर्णय लिया है. शहरी क्षेत्र के सभी ट्रैफिक पोस्ट के पास नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ यातायात पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ करेगी. रोजाना यातायात पुलिस शहरी क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को सड़क किनारे अनावश्यक रूप वाहन खड़ा नहीं करने की चेतावनी भी देगी. लोग नहीं सुधरे, तो पुलिस क्रेन से सड़क किनारे लगे वाहन को उठवा कर जब्त करेगी. जब्त वाहन जुर्माना चुकाने बाद ही छूट सकेगा.
वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण शहरी क्षेत्र में अक्सर जाम हो जाता है व लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे निबटने के लिए पुलिस ने नयी योजना बनायी है. अब रोजाना यातायात पुलिस शहर में माइकिंग कर लोगों को सड़क किनारे गाड़ी खड़ी नहीं करने के लिए सर्तक करेगी और नहीं मानने पर ऐसे वाहन क्रेन से उठा कर जब्त कर लेगी. जब्त वाहन जुर्माना चुकाने के बाद ही छूट पायेगा.
10 सितंबर तक यातायात जागरूकता सप्ताह चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत लोगों में पंपलेट बांटा जायेगा. बच्चों में चित्रकंन प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता होगी . पुलिस नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ सभी ट्रैफिक पोस्ट पर यातायात कंट्रोल करेगी, ताकि लोगों को सहज तरीके से शहर में वाहन चलाने व उसके खड़ी करने के बारे जानकारी मिल सके.