घोघा. घोघा अंतर्गत किसान नगर फुलकिया में आग लगने से तीन घर देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया. कोदवार निवासी रणजीत महलदार पिता मदन सहनी, मुन्ना महलदार पिता बुद्धु महलदार, कारू महलदार पिता………………महलदार सहित कुछ दिन पहले भाइयों में बंटवारा होने के बाद जमीन रहने लायक नहीं होने के कारण किसान नगर में जमीन खरीद कर फूस का घर बना मजदूरी कर अपना पेट भर रहे थे. शाम लगभग 5.30 बजे अचानक आग लगने से उनके घर के बच्चे आसपास के लोगों को बुलाने गये लेकिन आग का इतना बड़ा था कि तीनों घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वहां पास में पानी का साधन नहीं रहने के कारण घर में रखा कोई भी सामान बच नहीं पाया. मौके पर पहंुचे घोघा थाना के जमादार ने बताया कि हमलोगों को जैसे ही सूचना मिली हमलोग सबसे पहले अग्निशामक को संपर्क करना चाहता लेकिन आधा घंटे कोशिश के बावजूद संपर्क नहीं हो सका. पड़ोसी पंचायत के मुखिया नारद मंडल ने तीनों परिवार को राहत सामग्री के रूप में चूड़ा, गुड़, मोमबत्ती, सलाई, कपड़ा सहित रहने के लिये प्लास्टिक दिया. वहीं जिला अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महेश यादव ने बताया कि घोघा थाना क्षेत्र की आबादी को देखते हुए………………………
तीन घर जले, भारी नुकसान
घोघा. घोघा अंतर्गत किसान नगर फुलकिया में आग लगने से तीन घर देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया. कोदवार निवासी रणजीत महलदार पिता मदन सहनी, मुन्ना महलदार पिता बुद्धु महलदार, कारू महलदार पिता………………महलदार सहित कुछ दिन पहले भाइयों में बंटवारा होने के बाद जमीन रहने लायक नहीं होने के कारण किसान नगर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement