दर्जनों घर में बिजली उपकरण जल गये. घटना के विरोध में लोगों ने ट्रक रोक दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ट्रक हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रहा था. दो दिन के बाद आज शाम में बिजली आपूर्ति बहाल हुई थी और तार टूटने के कारण फिर से मुहल्ला अंधेरे में डूब गया है.
प्रदर्शनकारी मो कमरान व मो तौकीर आदि ने बताया कि अक्सर यहां तार टूटने की घटना होती है. उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी नहीं पहुंचते हैं, तब ट्रक को छोड़ा नहीं जायेगा. ट्रक के चालक ने बताया कि दूसरी ओर से आने वाले ट्रक के चालक को इशारे से रूकने कहा गया, लेकिन वह नहीं माना. ट्रक के सटते ही तार टूट कर गिर गया. सूचना के घंटों बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और जाम लगा रहा.