22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से टूटा तार, सड़क जाम किया

भागलपुर: मुसलिम हाइ स्कूल के नजदीक समपार से सौ मीटर दूर पंखा टोली जाने वाले रास्ते में मंगलवार देर रात 11.30 बजे ट्रक के धक्के से हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया, जिससे सौ से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गयी. घटना में दर्जन भर से अधिक लोग बाल-बाल बच गये. दर्जनों घर […]

भागलपुर: मुसलिम हाइ स्कूल के नजदीक समपार से सौ मीटर दूर पंखा टोली जाने वाले रास्ते में मंगलवार देर रात 11.30 बजे ट्रक के धक्के से हाइ वोल्टेज तार टूट कर गिर गया, जिससे सौ से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गयी. घटना में दर्जन भर से अधिक लोग बाल-बाल बच गये.

दर्जनों घर में बिजली उपकरण जल गये. घटना के विरोध में लोगों ने ट्रक रोक दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ट्रक हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रहा था. दो दिन के बाद आज शाम में बिजली आपूर्ति बहाल हुई थी और तार टूटने के कारण फिर से मुहल्ला अंधेरे में डूब गया है.

प्रदर्शनकारी मो कमरान व मो तौकीर आदि ने बताया कि अक्सर यहां तार टूटने की घटना होती है. उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी नहीं पहुंचते हैं, तब ट्रक को छोड़ा नहीं जायेगा. ट्रक के चालक ने बताया कि दूसरी ओर से आने वाले ट्रक के चालक को इशारे से रूकने कहा गया, लेकिन वह नहीं माना. ट्रक के सटते ही तार टूट कर गिर गया. सूचना के घंटों बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और जाम लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें