13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल माह में करें गरमा सूर्यमुखी फसल की खेती

डॉ आरबीपी निराला पौधा प्रजनन विभाग, बीएयू सबौर प्रश्न. सूर्यमुखी की गरमा खेती कब और किस प्रकार की मिट्टी में की जाती है. उत्तर. सूर्यमुखी गरमा फसल की खेती अप्रैल माह में की जाती है. यह सभी प्रकार की मिट्टी में की जाती है, लेकिन दोमट मिट्टी इसके लिए उपयुक्त है. प्रश्न. सूर्यमुखी के उन्नत […]

डॉ आरबीपी निराला पौधा प्रजनन विभाग, बीएयू सबौर प्रश्न. सूर्यमुखी की गरमा खेती कब और किस प्रकार की मिट्टी में की जाती है. उत्तर. सूर्यमुखी गरमा फसल की खेती अप्रैल माह में की जाती है. यह सभी प्रकार की मिट्टी में की जाती है, लेकिन दोमट मिट्टी इसके लिए उपयुक्त है. प्रश्न. सूर्यमुखी के उन्नत और संकर प्रभेद कौन-कौन हैं. उत्तर. सूर्यमुखी का उन्नत प्रभेद मोरडेन, सूर्या, पैराडेविक व डीआरएसएफ आदि है. संकर प्रभेद बीएसएच -1, केबीएसएच-1, एसएएच आदि है. प्रश्न. इसकी बुआई के लिए खेत की तैयारी व उर्वरक की मात्रा क्या होना चाहिए. उत्तर. बुआई से पहले खेत को दो-तीन बार जुताई कर पाटा चलाना चाहिए, ताकि समतल हो जाये. बीज को पांच छह घंटे पानी में भिगों कर व सूखा कर फफूंदनाशी से उपचारित करना चाहिए. बुआई के 20 दिन पहले खेत में कंपोस्ट खाद मिला देना चाहिए. बुआई के समय नेत्रजन की आधी व स्फूर व पोटाश की पूरी मात्रा खेत में डालना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें