विज्ञापन की खबर तसवीर : मनोज – चौहान पब्लिक स्कूल में मिलेगा नि:शुल्क फॉर्म – दो चरण में होगी परीक्षावरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में पहली बार अभ्यानंद सुपर 30 में एडमिशन प्रवेश परीक्षा का आयोजन चौहान पब्लिक स्कूल में होगा. स्कूल में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक नि: शुल्क फॉर्म मिलेगा. फॉर्म भरने वाले सभी अभ्यर्थी से 18 अप्रैल को अभ्यानंद बातचीत करेंगे. चौहान पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय चौहान ने बताया कि पटना में अभ्यानंद सुपर 30 कोचिंग के पहले बैच के लिए अभ्यर्थी का चयन भागलपुर में किया जायेगा. इस बैच में मेधावी अभ्यर्थी के चयन को लेकर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 10 वीं पास कर चुके विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकेंगे. सभी चयनित अभ्यर्थी को सुपर 30 में नि:शुल्क 11 वीं व 12 वीं के साथ आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन पहली बार पटना से बाहर भागलपुर में हो रहा है. इन्हीं दोनों जगहों पर आयोजित परीक्षा के आधार पर मेधावी 30 अभ्यर्थी का चयन होगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. दूसरे चरण की परीक्षा में पहले अभ्यानंद बच्चों को किसी विषय पर संबोधित कर उसकी परीक्षा लेंगे. इस परीक्षा में अभ्यर्थी के सोच की शक्ति का आकलन किया जायेगा. अभ्यानंद सुपर 30 के शिक्षक ई पंकज कुमार ने बताया कि दिसंबर माह में अभ्यानंद सेवानिवृत्त होने के बाद अभ्यानंद सुपर 30 के पहले बैच की शुरुआत करेंगे. इस समय अभ्यानंद के संरक्षण में अल्पसंख्यकों के लिए रहमानी सुपर 30 एवं गया में मगध सुपर 30 चलाया जा रहा है. लेकिन पटना में अभ्यानंद सुपर 30 की पूरी देखरेख वे खुद करेंगे.
BREAKING NEWS
अभ्यानंद सुपर 30 में एडमिशन की प्रवेश परीक्षा भागलपुर में
विज्ञापन की खबर तसवीर : मनोज – चौहान पब्लिक स्कूल में मिलेगा नि:शुल्क फॉर्म – दो चरण में होगी परीक्षावरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में पहली बार अभ्यानंद सुपर 30 में एडमिशन प्रवेश परीक्षा का आयोजन चौहान पब्लिक स्कूल में होगा. स्कूल में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक नि: शुल्क फॉर्म मिलेगा. फॉर्म भरने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement