भागलपुर: शहर में इन दिनों चोरों का आतंक फिर से बढ़ गया है. चोर गिरोह शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले माह जुलाई में शहर के छह थानों में दर्ज चोरी की घटना पर नजर डाले तो कुल 10 चोरी की घटनाएं हो चुकी है. […]
भागलपुर: शहर में इन दिनों चोरों का आतंक फिर से बढ़ गया है. चोर गिरोह शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले माह जुलाई में शहर के छह थानों में दर्ज चोरी की घटना पर नजर डाले तो कुल 10 चोरी की घटनाएं हो चुकी है.
अगस्त 2013 में भी कोतवाली थाना व उसके सहायक थाना तातारपुर, आदमपुर, यूनिवर्सिटी, बरारी, तिलकामांझी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. शहरवासियों का कहना है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा का भले ही ढोल पीट ले, लेकिन भागलपुर शहरी क्षेत्र में दिनों दिन आपराधिक गतिविधि बढ़ रही है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही चोर गिरोह लगातार चोरी कर रहे हैं.
तिलकामांझी थाने में शनिवार को मुंगेर के सोना ट्रेडर्स के सतीश कुमार झा ने दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़ कर चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. 23 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने मकान स्थित कपिला पशु आहार दुकान का ताला तोड़ कर चोरी कर लिया. चोरों ने उसी रात बरारी पोस्टल कॉलोनी के दुकानदार भास्कर पांडेय उर्फ पवन जी का भी ताला तोड़ कर दुकान में रखा हॉर्लिक्स, सामान व पांच हजार नकद रुपया चोरी कर ली. आदमपुर थाने में बाराहाट पंजवारा के अभिषेक कुमार ने भी शनिवार को अज्ञात चोरों पर कमरे से लैपटॉप व पर्स व अन्य समान चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी.