संवाददाता, भागलपुरनगर आयुक्त के पैन इंडिया को अपनी व्यवस्था सही करने के एक सप्ताह के अल्टीमेटम देने के बाद मंगलवार को फिर एक बार पैन इंडिया के अधिकारी नगर आयुक्त से मिलना था,लेकिन पैन इंडिया के अधिकारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात नहीं की. वहीं मंगलवार को नगर आयुक्त निगम नहीं आये. वे बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को पटना गये थे. वहीं पैन इंडिया के बिजनेस हेड सेन गुप्ता ने बताया कि 10 से 15 दिन में हमारी व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो जायेगी. इसके बाद नगर आयुक्त से मिल कर जलापूर्ति को हैंड ओवर करेंगे. उन्होंने बताया कि पानी की माप हमारी एजेंसी व बीएमसी एजेंसी कर रही है. पानी की सही स्थिति पता चलने के बाद नगर आयुक्त को इसकी जानकारी देंगे. दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने को लेकर नगर निगम पर यही कहावत चरितार्थ हो रही है. दो सफाई एजेंसी को एक से 36 वार्ड की सफाई व्यवस्था सौंप चुका निगम अक्सर शहरवासियों की जली-कटी सुनने को मजबूर है. शहर में नारकीय स्थिति बनी हुई है. सोमवार को हुई बारिश में शहर की सड़कें नाले में तब्दील हो गयी थी. इस कारण नगर निगम जलापूर्ति की जिम्मेवारी पैन इंडिया एजेंसी को देने को लेकर काफी सचेत है. सारी व्यवस्था ठीक होने पर ही एजेंसी को जलापूर्ति की कमान सौंपी जायेगी.
BREAKING NEWS
दस से 15 दिन में व्यवस्था को दुरूस्त कर लेगा पैन इंडिया
संवाददाता, भागलपुरनगर आयुक्त के पैन इंडिया को अपनी व्यवस्था सही करने के एक सप्ताह के अल्टीमेटम देने के बाद मंगलवार को फिर एक बार पैन इंडिया के अधिकारी नगर आयुक्त से मिलना था,लेकिन पैन इंडिया के अधिकारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात नहीं की. वहीं मंगलवार को नगर आयुक्त निगम नहीं आये. वे बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement