विज्ञापन……………-गुरुकुल शिक्षण संस्थान में नये बैच की हुई शुरुआतफोटो : सिटी में गुरुकुल नाम सेवरीय संवाददाता, भागलपुरगुरुकुल शिक्षण संस्थान में सोमवार को आठवीं, नौवीं व 11वीं कक्षा के नये बैच शुरू किये गये. बच्चे काफी उत्साह से क्लास में शामिल हुए. सभी बच्चे क्लास के कोर्स के साथ-साथ इंजीनियरिंग या मेडिकल संस्थानों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी अभी से शुरू कर देंगे. संस्थान के निदेशक इं राजीव नयन व मनीष कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर में पहली बार ऐसी कक्षा शुरू की गयी है, जिसमें बच्चे कोचिंग के साथ ट्यूशन का भी लाभ उठायेंगे. उन्हें वरीय शिक्षकों के साथ-साथ आइआइटियन फैकल्टी का भी सानिध्य प्राप्त होगा. पहले दिन सभी विषयों की कक्षा हुई. बच्चों से ही उनकी दो कमी और दो अच्छाई पूछी गयी. निदेशक ने बताया कि बच्चों द्वारा बतायी कमी तो दूर की ही जायेगी, साथ ही शिक्षकों को जो कमी महसूस होगी उसे भी दूर किया जायेगा. बच्चों ने जो अच्छाई बतायी है, उसे और भी उभारा जायेगा. अब बच्चों को बाहर के शहरों में भेजने की जरूरत नहीं है. उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था गुरुकुल ने की है. पहले दिन बच्चे समय प्रबंधन की भी कक्षा में भाग लिये. उन्हें इस बात का एहसास कराया गया कि वे हर दिन किन-किन फालतू के कार्य में समय बरबाद कर चुके हैं. बरबाद होनेवाले समय का किस तरह सदुपयोग कर सकते हैं. निदेशक द्वय ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को खुद से दूर न करें.
आठवीं के बच्चों ने बढ़ाया इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कदम
विज्ञापन……………-गुरुकुल शिक्षण संस्थान में नये बैच की हुई शुरुआतफोटो : सिटी में गुरुकुल नाम सेवरीय संवाददाता, भागलपुरगुरुकुल शिक्षण संस्थान में सोमवार को आठवीं, नौवीं व 11वीं कक्षा के नये बैच शुरू किये गये. बच्चे काफी उत्साह से क्लास में शामिल हुए. सभी बच्चे क्लास के कोर्स के साथ-साथ इंजीनियरिंग या मेडिकल संस्थानों की प्रवेश परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement