भागलपुर: शिवपुरी कॉलोनी, कैलाशपुरी कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, कलबगंज समेत आधा दर्जन मोहल्ले के लोगों ने बिजली संकट को लेकर रविवार की सुबह छह बजे छत्रपति तालाब के पास भागलपुर-गौरडीह मार्ग जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि शनिवार की रात शीतला स्थान चौक के पास ट्रक के धक्के से बिजली पोल व तार टूट गया था. इस कारण रात भर तो उनको बिजली नहीं ही मिली और सुबह भी बिजली इंजीनियर और मिस्त्री टूटे पोल-तार की मरम्मत के लिए नहीं पहुंचे. जाम के दौरान लोगों ने विद्युत इंजीनियरों के विरुद्ध नारेबाजी की और बिजली-पानी अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की. जाम की सूचना मिलते ही मौके पहुंची मोजाहिदपुर पुलिस ने लोगों को समझाया-बुझाया, लेकिन गुस्साये लोगों ने उनकी एक ना सुनी. लगभग साढ़े पांच घंटे बाद जब मौके पर आपूर्ति लाइन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने इंजीनियर व बिजली मिस्त्री पहुंचे, तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाया.
वार्ड पार्षद रामाशीष मंडल ने बताया कि क्षतिग्रस्त विद्युत पोल व तार के कारण शिवपुरी कॉलोनी, कैलाशपुरी कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, कलबगंज समेत आधा दर्जन मोहल्ले से रात में गयी बिजली सुबह तक नहीं लौटी और बिजली संकट गहराया रहा. रविवार की सुबह भी जब क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत नहीं हुई तो घरों में खाना बनाना मुश्किल हो गया. लोगों को लगा कि इंजीनियर अगर संडे मनाते रहे, तो दिन भर बिजली के लिए व्याकुल होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि जाम के दौरान विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों से भी बात हुई, लेकिन उनकी ओर से स्टोर खुलने और समान पहुंचने में विलंब होना बताया गया. इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. इधर, साढ़े पांच घंटे जाम के दौरान आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा. गौराडीह के लिए कई वाहन नहीं खुले. जाम करने वालों में विजय मंडल बालेश्वर मंडल, हरिकांत झा, अभीजित कुमार, विजय कुमार सिंह, निरंजन दुबे, मोनी दुबे, अमित पांडेय, प्रमोद पांडेय आदि समेत शिवपुरी कॉलोनी, कैलाशपुरी कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, कलबगंज के लोग मौजूद थे.
साढ़े 21 घंटे पर आपूर्ति हुई बहाल
भागलपुर त्र शीतला स्थान चौक के स्थित छत्रपति तालाब के पास पोल टूटने के साढ़े 21 घंटे बाद यानी रविवार रात करीब आठ बजे बिजली आपूर्ति दुरुस्त हुई. शनिवार रात करीब 10.30 बजे अनियंत्रित ट्रक के धक्के से आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी. इंजीनियरों ने आपूर्ति लाइन को दुरुस्त करने का काम रविवार सुबह करीब 11.30 बजे से शुरू किया था. बिजली मिलने से शिवपुरी, कैलाशपुरी, बासुकीनाथ कॉलोनी, कलबगंज आदि मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली.
बिजली गुल, संडे नहीं बना फनडे
भागलपुर त्र ऊमस भरी गरमी और गुल बिजली ने शहर में संडे का मजा किरकिरा कर दिया. शहर को रोटेशन पर तीन घंटे पर एक घंटे के हिसाब से 24 घंटे में आठ घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिली. बिजली संकट के बारे में आला अधिकारियों को भी जानकारी नहीं दी गयी. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10.15 बजे से शहर को 50 मेगावाट बिजली मिली. लेकिन लोकल फॉल्ट के कारण आधा से अधिक शहर में घंटों बिजली गायब रही. इंजीनियर फॉल्ट दूर करने के बजाय संडे मनाते रहे. फॉल्ट के कारण सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र को सबौर से बिजली मिलने के बाद भीखनपुर व आसपास इलाके को अपराह्न 12.20 बजे से लगातार शाम 6.50 बजे तक में एक -दो घंटे से ज्यादा आपूर्ति नहीं हो सकी. शीतला स्थान चौक स्थित छत्रपति तालाब के पास ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त आपूर्ति लाइन समय पर ठीक नहीं होने से 21.30 घंटों तक शिवपुरी कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, कैलाशपुरी कॉलोनी, कलबगंज समेत आधा दर्जन मोहल्ले को लगातार बिजली नहीं मिली. शाम छह बजे से विद्युत आपूर्ति 35 मेगावाट हो गयी. एक बार में लोड कटौती कर दो ही विद्युत उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति करायी जा रही थी. दिन में लोकल फॉल्ट और शाम के बाद आवंटन में कटौती के कारण लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा.
दक्षिणी शहर : दक्षिणी शहर के मिरजानहाट, कमलगनर कॉलोनी, सिकंदपुर, मोहद्दीनगर, हसनगंज, रामनगर कॉलोनी आदि समेत दो दर्जन मोहल्ले के डेढ़ लाख आबादी को दो घंटे पर आधा घंटा से अधिक बिजली नहीं मिली. नया पावर ट्रांसफारमर लगने के बाद भी बिजली संकट दूर नहीं हो सका है. दरअसल, आवंटन में कमी के कारण सबौर ग्रिड से ही अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को दो घंटे पर एक घंटे बिजली मिली. नया पावर ट्रांसफारमर मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर को एक साथ लोड लेने में सक्षम नहीं है. इस कारण बारी-बारी से दोनों फीडर को आधा-आधा घंटा आपूर्ति करायी गयी.