सिकंदरा के बालाडीह गांव की घटनाएक महिला सहित आधा दर्जन नक्सलियों ने बोला धावामजदूरों के साथ की गाली-गलौज, ढूंढ़ रहे थे चिमनी मालिक कोप्रतिनिधि, सिकंदराअलीगंज प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी के पुत्र मनोज यादव के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव स्थित चिमनी पर शुक्रवार की रात नक्सलियों ने धावा बोला. शुक्रवार की रात करीब 8 बजे एक महिला समेत आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने चिमनी पर काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौज की. हमले के दौरान नक्सली चिमनी मालिक मनोज यादव को ढूंढ़ रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने चिमनी पर गोलीबारी भी की. 10-15 मिनट के बाद नक्सली वापस जंगल की ओर लौट गये. लखन दा का हाथ होने की आशंकाचिमनी मालिक मनोज यादव ने घटना की सूचना सिकंदरा थाना को दी. सूचना के बाद बालाडीह गांव पहुंच कर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. नक्सलियों के चिमनी पर किये गये हमले को लेवी की मांग से जोड़ कर देखा जा रहा है. 26 मार्च को भी लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के मिरचा पाठकचक के मुखिया बाल गोविंद यादव के घर पर हमला किया था. बाद में घटना की जिम्मेवारी नक्सली एरिया कमांडर लखन दा ने ली थी. मनोज यादव ने भी चिमनी पर हुए हमले को लखन दा द्वारा ही अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी है. इस हमले में भी हथियार के साथ महिला नक्सली शामिल थी. वहीं जमुई में दो पेट्रोल पंप पर लेवी की मांग व मिरचा के मुखिया बाल गोविंद यादव के घर पर हुए हमले में भी कारबाइन लिये महिला के शामिल होने की जानकारी मिली थी.
BREAKING NEWS
नक्सलियों ने चिमनी पर की गोलीबारी
सिकंदरा के बालाडीह गांव की घटनाएक महिला सहित आधा दर्जन नक्सलियों ने बोला धावामजदूरों के साथ की गाली-गलौज, ढूंढ़ रहे थे चिमनी मालिक कोप्रतिनिधि, सिकंदराअलीगंज प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी के पुत्र मनोज यादव के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव स्थित चिमनी पर शुक्रवार की रात नक्सलियों ने धावा बोला. शुक्रवार की रात करीब 8 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement