भागलपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नाथनगर गिरधारी साह जैन धर्मशाला में शुक्रवार को भाजपा पश्चिमी खंड के सभी वार्ड प्रमुख व कार्यकर्ताओं की बैठक महानगर अध्यक्ष विजय साह की अध्यक्षता में की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह नगर विधायक अश्विनी चौबे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता ही होते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता जन समस्याओं को लेकर अनुशासन में रह कर आंदोलन करते हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के साथ धोखा किया है. बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण अब तक ठीक से नहीं किया गया है. बाढ़ पीड़ितों में शंकरपुर, लत्तीपुर, राघोपुर सहित अन्य गांवों के लोगों ने राहत कार्य ठीक से नहीं होने की शिकायत श्री चौबे से की है.
विधायक ने कहा कि कर्णगढ़ की खोयी प्रतिष्ठा लौटाने के लिए सीटीएस मैदान पर दी गयी दीवार गिराने सहित अन्य समस्याओं को लेकर 28 अगस्त को चंपानाला पुल से जन आंदोलन की शुरूआत की जायेगी. मिरजानहाट नगर अध्यक्ष विजय साह के आवास पर भी चौबे ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. इस मौके पर अरुण सिंह, सुनील मंडल, विष्णु शर्मा, योगेश पांडे, ब्रहदेव मंडल, डॉ राकेश आनंद, पूनम भगत, धर्मेद्र भगत, श्री लाल साह, शशि मोदी, कुंदन मिश्र, अल्तमश बिहारी सहित अन्य मौजूद थे.