कहलगांव/सन्हौला: पिछले चुनावों में भाजपा ने नीतीश कुमार के नाम पर वोट हासिल किया और जदयू की पीठ पर ही छुरा घोंप दिया. जदयू मुद्दों पर राजनीति करता है सांप्रदायिकता और स्वार्थ पर नहीं. भाजपा की स्वार्थ परक व सांप्रदायिक राजनीति शुरू करते ही जदयू ने उससे अपना गठबंधन तोड़ लिया. भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि बिहार के साढ़े दस करोड़ जनता के साथ भी विश्वासघात किया है. उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने कहीं. श्री रजक गुरुवार को सन्हौला के विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा को इसका जवाब देने के लिये आप तैयार रहें.
श्री रजक ने कहा कि नीतीश सरकार बिहार को विकसित करने का काम कर रही है. वह समय आ रहा है जब बिहार की साक्षरता प्रतिशत दर केरल से आगे बढ़ जायेगी. भाजपा बिहार के विकास की गति को रोकना चाहती है. आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष को करारी शिकस्त देकर जदयू परचम लहरायेगा. उद्योग व आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुशवाहा ने लालू-राबड़ी के शासन काल में विभिन्न क्षेत्रों की अव्यवस्था की तुलना करते नीतीश सरकार की सभी क्षेत्रों में उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण देश में बिहार को सम्मान की दृष्टि से देखा जाने लगा है.
आज बिहारी कहलाना सम्मान की बात है. विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मॉडल सीएम बन कर उभरे हैं. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम ने कहा कि अल्पसंख्यकों का जितना लाभ नीतीश के शासन काल में मिला उतना किसी ने नहीं दिया. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां प्रवीण ने कहा कि पहले जब बीजेपी के मंत्री शासन में थे तब नीतीश कुमार की तारीफ करते नहीं अघाते थे, लेकिन ज्योंही सरकार से अलग हुए आलोचना शुरू कर दी.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट होकर दिखा दें कि हमारी ताकत क्या है. नाथनगर विधायक अजय मंडल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि पार्टी की जीत होती है तो नेता जीतता है, लेकिन पार्टी हारती है तो कार्यकर्ता हारते हैं. पूर्व प्रत्याशी सिकंदर जमाल, प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह, कहलगांव विधानसभा के जदयू प्रभारी खालिद खान ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता पंचम कुमार श्रीवास्तव और मंच संचालन गुरुचरण गुप्ता ने किया. एमएलसी रामचंद्र सिंह, नगर प्रवक्ता कैलाश राणा, जिला अध्यक्ष पंचम श्री समेत कई लोगों ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल ने की. संचालन सुभाष सिंह ने किया.