-शांतिपूर्ण हुई मैट्रिक परीक्षा, डीइओ ने किया कई केंद्रों का निरीक्षणफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुई. इसमें नकल करने के आरोप में दो छात्रों को दूसरी पाली में निष्कासित कर दिया गया. इनमें एक छात्र एमएम कॉलेज में और दूसरा छात्र आदर्श मध्य विद्यालय केंद्रीय कारा में निष्कासित किया गया. पहली पाली में 20985 छात्र उपस्थित हुए, जबकि 308 छात्र अनुपस्थित रह गये. इसी तरह दूसरी पाली में 20192 छात्र उपस्थित हुए और 310 छात्र अनुपस्थित रह गये.नाथनगर व बरारी स्थित परीक्षा केंद्रों के अलावा श्याम सुंदर विद्या निकेतन व नवस्थापित जिला स्कूल का जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी केंद्र पर कदाचार होने के मामले सामने आयेंगे, तो वीक्षक से लेकर केंद्राधीक्षक तक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह निर्देश मुख्य सचिव ने जारी किया है. कोट :किसी भी मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर कदाचार होने के मामले सामने आने पर केंद्राधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के लिए गठित गश्ती दल सघन गश्त लगाएं. डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, जिलाधिकारी, भागलपुर
BREAKING NEWS
दो छात्र निष्कासित, 618 अनुपस्थित
-शांतिपूर्ण हुई मैट्रिक परीक्षा, डीइओ ने किया कई केंद्रों का निरीक्षणफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुई. इसमें नकल करने के आरोप में दो छात्रों को दूसरी पाली में निष्कासित कर दिया गया. इनमें एक छात्र एमएम कॉलेज में और दूसरा छात्र आदर्श […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement