22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में संदिग्धों पर तीसरी आंख की रहेगी नजर

-रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 15 सीसीटीवी कैमरे -एसआरपी की ओर से की हो रही कोशिश-रेलवे जीएम से किया गया आग्रह, सहमति बनी संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों पर तीसरी आंख की नजर रहेगी. आरपीएफ के अलावा अब राजकीय रेल पुलिस भी सीसीटीवी कैमरा लगायेगी. स्टेशन पर 15 सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर एसआरपी, जमालपुर […]

-रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 15 सीसीटीवी कैमरे -एसआरपी की ओर से की हो रही कोशिश-रेलवे जीएम से किया गया आग्रह, सहमति बनी संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों पर तीसरी आंख की नजर रहेगी. आरपीएफ के अलावा अब राजकीय रेल पुलिस भी सीसीटीवी कैमरा लगायेगी. स्टेशन पर 15 सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर एसआरपी, जमालपुर उमाशंकर प्रसाद प्रयासरत हैं. इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को जीएम से आग्रह किया गया है. एसआरपी श्री प्रसाद ने बताया कि सहमति लगभग बन गयी है. सीसीटीवी कैमरा लगने से स्टेशन के अंदर और बाहरी परिसर में संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी. दिन ढलते ही जुट जाते हैं असामाजिक तत्वरोजाना दिन ढलते स्टेशन के बाहर और प्लेटफॉर्म पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगता है, खास तौर पर प्लेटफॉर्म संख्या छह पर. वहां एकांत होने के कारण रेल यात्रियों की चहल-पहल कम हो जाती है. जानकारों की मानें तो जेबकतरों, छिनतई करने वालों, चोरों की सक्रियता प्लेटफॉर्म संख्या छह पर अधिक रहती है. नहीं होती नियमित गश्तराजकीय रेल पुलिस की कम संख्या के कारण प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों में पुलिस की समुचित गश्त संभव नहीं हो पाती है. ऐसे में रेल यात्री की सुरक्षा भगवान भरोसे होती है. इसका फायदा पॉकेटमार, छिनतई-चोरी करनेवाले उठाते हैं. जीआरपी की ओर से 15 सीसीटीवी कैमरा लगना है. इसके लिए रेलवे जीएम से आग्रह किया गया है. सीसीटीवी कैमरा लगने से संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी. इससे चारी, छिनतई, पॉकेटमारी जैसी घटना रुक जायेगी.उमाशंकर प्रसाद, एसएसपी, जमालपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें