भागलपुर: एफसीआइ कार्यालय के समीप शनिवार दिन के डेढ़ बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोहाबिल्ला के बाल मुकुंद घोष से एक लाख 23 हजार रुपये छीन कर चलते बने. श्री घोष स्टेट बैंक में रुपये जमा करने गये थे, लेकिन किसी कारणवश रुपये जमा नहीं किया जा सका. लौटने के दौरान उनके साथ हादसा हुआ. आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बाल मुकुंद घोष किसी परिचित की मोटरसाइकिल से बैंक गये थे. रुपया जमा नहीं हुआ, तो वे पैदल ही बैंक से घर लौट रहे थे. मालूम हो कि इन दिनों शहर में फिर से झपटमार गिरोह सक्रिय हो गया है. बिषहरी पूजा को लेकर शहर में चौकसी बढ़ा दी गयी है.