भागलपुर: एनडीआरएफ की टीम शनिवार को दिन भर गंगा में शव ढूंढ़ती रही लेकिन देर शाम तक सफलता प्राप्त नहीं हुई. रिपोर्ट के अनुसार इशाकचक थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के समीप रहने वाले वृद्ध गरीबन शर्मा की शुक्रवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी थी.
वे शव को प्रवाहित करने के लिए बरारी श्मशान घाट गये थे. घटना की सूचना बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार को दी गयी. बरारी पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ के असिस्टेंड कमांडेंट ओम प्रकाश के नेतृत्व में 32 सदस्यों की टीम शनिवार सुबह से शव को खोजती रही. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में निकला दस्ता सबौर तक गंगा नदी की खाक छानी.