13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में एक दिन में 30 से 40 रु बढ़ी प्याज की दर

भागलपुर: प्याज के भाव एक दिन में दोगुना तक बढ़ गया है. मंगलवार को प्याज 40 रुपये से बढ़ कर 70-80 रुपये प्रति किलो के भाव में बिका. जबकि मिनी मार्केट में प्याज मंडी 4 से 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिका. इधर मोहल्ले के बाजार में प्याज दुकानदार मनमाना दाम वसूल रहे हैं. […]

भागलपुर: प्याज के भाव एक दिन में दोगुना तक बढ़ गया है. मंगलवार को प्याज 40 रुपये से बढ़ कर 70-80 रुपये प्रति किलो के भाव में बिका. जबकि मिनी मार्केट में प्याज मंडी 4 से 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिका. इधर मोहल्ले के बाजार में प्याज दुकानदार मनमाना दाम वसूल रहे हैं.

दूसरी तरफ थोक प्याज व्यवसायियों का मानना है कि अब प्याज के दाम नहीं बढ़ेंगे और स्थिर रहेगा. प्याज व्यवसायियों का मानना है कि राज्य में 30 फीसदी तक इस बार प्याज की खेती कम हुई है. प्याज के थोक व्यवसायियों ने बताया कि स्थानीय लखीसराय, मुंगेर, जमुई, पटना, बिहारशरीफ, कहलगांव, एकचारी, मिरजाचौकी से प्याज की आवक होती है. यहां से भी प्याज का आना घट गया. पिछले वर्ष प्याज किसानों को कम भाव मिलने से घाटा हुआ था. इधर देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक क्षेत्रों जैसे नासिक एवं पटना में भी प्याज की उपज कम हुई है. इससे प्याज का दाम बढ़ा है.

जिला उद्यान कार्यालय के अनुसार पिछले वर्ष से इस बार जिले में 10 फीसदी तक कम खेती हुई. साथ ही उनका कहना है कि प्याज लगे खेत में बारिश होने से प्याज की उपज कम हुई. प्याज सड़ भी गये. सब्जी मंडी से रोजाना 800 से 900 पैकेट तक प्याज की सप्लाइ होती थी. अब यह घट कर 500 पैकेट तक पहुंच गयी. एक पैकेट में 50 किलोग्राम तक प्याज आता है. वहीं सब्जी दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष प्याज 10 से 12 रुपये किलो मिल रहा था. थोक भाव भी एक दिन में 3000-3500 से बढ़ कर 4000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से प्याज मिलने लगा है. अभी प्याज की नयी फसल आने में दो से ढाई माह की देरी है.

इशाकचक की डॉली देवी ने बताया कि प्याज के दाम जब 15 से बढ़ कर 20 हुए थे, तभी ही प्याज खरीदना मुश्किल हो गया था. सलाद में प्याज का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था. अब तो सब्जी भी प्याज के बिना फीकी रहेगी. हुसैनाबाद की पेशे से शिक्षिका कहकशां बानो ने बताया कि उनके यहां पर पाव में प्याज खरीदना शुरू हो गया है. परिवार के लोगों का कहना है कि प्याज की जगह काजू-किशमिश क्यों नहीं खाया जाये. लेकिन प्याज के बिना सब्जी या मीट-मछली बेस्वाद रहेगी. आदमपुर की रूबी रानी ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों की याद आ रही है, जब प्याज 80 से 100 रुपये किलो तक बिके थे. उस समय प्याज ने सरकार गिरा दिया था. कहीं वही समय तो नहीं आ गया. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया कि प्याज की महंगाई तो दिख रही है, लेकिन अन्य चीजों की महंगाई को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस से लेकर मूलभूत आवश्यक वस्तुओं के दाम भी आसमान पर पहुंच चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें