27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कयामत से कम नहीं थे वो दो दिन

भागलपुर: दुष्कर्म का आरोपी फिरोज के गिरफ्तार होने के बाद मंगलवार की देर रात करीब एक बजे पुलिस ने आरोपी की खाला तबस्सुम को घर पहुंचा दिया. तबस्सुम के घर पहुंचने पर परिजनों व हुसैनाबाद के लोगों ने राहत की सांस ली है. दो दिन पुलिस की हिरासत में रही बीबी तबस्सुम बताती है कि […]

भागलपुर: दुष्कर्म का आरोपी फिरोज के गिरफ्तार होने के बाद मंगलवार की देर रात करीब एक बजे पुलिस ने आरोपी की खाला तबस्सुम को घर पहुंचा दिया. तबस्सुम के घर पहुंचने पर परिजनों व हुसैनाबाद के लोगों ने राहत की सांस ली है. दो दिन पुलिस की हिरासत में रही बीबी तबस्सुम बताती है कि दो दिन और दो रात कयामत से कम नहीं थी.

खाना व पानी पीने का होश नहीं था. सिर्फ यही ख्याल मन में आ रहा था कि किसी तरह फिरोज पकड़ा जाये और पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसकी वह अल्लाह से दुआ मांग रही थी. उसने बताया कि रविवार को एमपी पुलिस ने उसे हुसैनाबाद घर से पूछताछ के लिए उठायी और अमरपुर थाना ले गयी. एमपी पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की.

लगातार दो दिन और दो रात तक पुलिस घंटों पूछताछ करती रही. फिरोज के गिरफ्तार नहीं होने पर परिवार के सभी लोगों को जेल में बंद करने की धमकी दी जा रही थी. पति मो सलाहउद्दीन ने बताया कि पत्नी के पकड़े जाने के बाद उनका दिमाग काम करना बंद कर दिया था. पुलिस के डर से वे भागे-भागे फिर रहे थे और फिरोज को कोस रहे थे कि हमारे घर क्यों आया. रब से दुआ मांग रहे थे कि कुकर्म करने वाले फिरोज को पुलिस जल्द पकड़ ले.

आरोपी की मौसेरी बहन बबली व लवली ने बताया कि ऐसे लोगों को फांसी मिलनी चाहिए. इसके चलते दो दिनों से घर में खाना नहीं बना. पानी का एक बूंद भी हल्क के नीचे नहीं उतर रहे थे. मानों दो दिन दो सौ साल के बराबर हो गया था. दोनों बहनों ने फिरोज को मौत की सजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें