भागलपुर: छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार ग्रहण करें. छोटे बच्चे कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करें. बिना लक्ष्य के शिक्षा प्राप्त करने पर सफलता नहीं मिलती है. उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर के आरक्षी महानिरीक्षक जीतेंद्र कुमार ने रविवार को एलिमेंट्री स्कूल में आयोजित शुभकामना दिवस के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं है. पहले सिर्फ साइंस विषय पढ़नेवाले छात्र को ही अच्छे कार्य क्षेत्र मिलते थे, लेकिन अब वैसी बात नहीं है.
इंजीनियरिंग में ही कई क्षेत्र है, जिनमें किसी भी विषय के छात्र अपना कैरियर बना सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से गुजारिश की कि वे बच्चों को अपना कैरियर स्वयं चुनने दें. इसके पूर्व आरक्षी महानिरीक्षक ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. वर्ग दशम की परीक्षा दे चुके छात्र और टेन प्लस टू पास कर चुके छात्रों को सम्मानित किया.
बच्चों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश शुक्ला और निदेशक राजेश शुक्ला ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्ग एक की बच्ची अल्तरा प्रिया के डांस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. बच्चों की गांव में लगी आग एकांकी की प्रस्तुति पर दर्शकलोट पोट हो गये. दशम वर्ग की परीक्षा दे चुके छात्र अविकल, अक्षय कुमार ने कहा आज मंच से जो कुछ भी बोलने की क्षमता विकसित हुआ है, वह एलिमेंट्री स्कूल की ही देन है.
हमलोग कभी भी स्कूल के शिक्षा, संस्कार, शिक्षक और भैया बहनों को भूल नहीं पायेंगे. हमलोगों का ताउम्र स्कूल से रिश्ता जुड़ा रहेगा. हमलोग कुछ बने या ना बने देश का एक अच्छा नागरिक जरूर बनेंगे. आज देश को इसकी जरूरत है.