भागलपुर: विभिन्न बैंकों में चयनित छात्रों के सम्मान में टीएस गुरुकुल संस्था की ओर से रविवार को टाउन हॉल में सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व संस्थान की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने दीप जला कर किया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक दीपक कुमार तिवारी ने कहा कि ईमानदारी से की गयी मेहनत से पढ़ाई के क्षेत्र में ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल किया जा सकता है.
बैंक में बड़ी संख्या में चयनित होकर छात्रों ने यह साबित कर दिया है. बैंक के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है. सिर्फ लक्ष्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. इस मौके पर संस्थान के छात्र -छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया.
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पूर्व छात्र व वर्तमान में विभिन्न बैंकों के प्रबंधक अजय कुमार झा, हिमांशु व सुमित कुमार, आनंद सिंह, अपूर्वा, सिप्रा, माधवी, मनीषा, नेहा आदि ने बैंक में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर मृणाल शेखर, पवन कुमार, राजीव सिंह, ब्रजेश, अरूण, कैशव, मोहित, नित्यानंद, चंदन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप, सौरभ, ओम, सागर, सुमित, गुलशन, जयकांत, शिव शंकर, जयंत राज ने अहम भूमिका निभायी. पटना से आये आलोक व कुणाल ने अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया.