भागलपुर: पूरी दुनिया पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. देश में भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चल रही है.
ऐसे में स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण करना उनकी यादों को तरोताजा रखेगा, वहीं छात्र-छात्राओं की इस अनूठी शुरुआत आनेवाले दिनों में अभिनव परंपरा बन सकती है.
भले ही इसकी एक छोटे से स्कूल से शुरुआत की गयी हो. इसे गति मिले, तो शहर के लिए बच्चों का यह अनुपम तोहफा साबित होगा.