30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग का जागरूकता शिविर आज

कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कहलगांव चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में आय कर विभाग द्वारा बस स्टैंड के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने एक जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर में आय कर से संबंधित एडवांस टैक्स, टीडीएस एवं अन्य बिंदुओं पर लेटेस्ट जानकारी दी जायेगी. श्याम फाल्गुन महोत्सव, निशानशोभा […]

कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं कहलगांव चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में आय कर विभाग द्वारा बस स्टैंड के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने एक जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर में आय कर से संबंधित एडवांस टैक्स, टीडीएस एवं अन्य बिंदुओं पर लेटेस्ट जानकारी दी जायेगी. श्याम फाल्गुन महोत्सव, निशानशोभा यात्रा आजकहलगांव. कहलगांव मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव श्याम मंदिर में हर वर्ष की भांति श्याम फाल्गुन महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन रविवार सुबह 9.30 बजे निशान शोभा यात्रा महावीर स्थान से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन चौक से एनएच 80 होते हुए थाना रोड होकर पंचदेव श्याम मंदिर में विसर्जन होगी एवं श्याम प्रभु का श्रंृगार अखंड ज्योति एवं संकीर्तन का आयोजन होगा. यह जानकारी पंचदेव श्याम मंदिर के पुजारी विकास शर्मा ने की. इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्नकहलगांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कहलगांव में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा चारों केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. गणपत सिंह उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय भाषा प्रथम पाली में कुल 326 में 318 परीक्षार्थी शामिल हुए. द्वितीय पाली समाजशास्त्र एवं भोकेस्नल सबजेक्ट में 291 में 288 शामिल, एसएसभी कॉलेज के प्रिाम पाली में 161 में 158 उपस्थित, द्वितीय पाली में 171 में 169 उपस्थित, शारदा पाठशाला उचच विद्यालय के प्रथम पाली में 279 में 267 उपस्थित, द्वितीय पाली में 470 में 446 उपस्थित, बीपी वर्मा कॉलेज के प्रथम पाली में 786 में 781 उपस्थित, द्वितीय पाली में 124 में 120 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. मारपीट में घायलकहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत जयतीपुर गांव के घरेलू विवाद में रिंकी देवी एवं पैरू हरिजन का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें