प्रतिनिधि, फारबिसगंजतीन जून 2011 को बियाडा अधिगृहित भूमि पर निर्माणाधीन मेसर्स औरो सुंदरम् स्टार्च फैक्टरी के द्वारा बनायी जा रही दीवार के कारण घटित भजनपुर गोली कांड के बाद मामले को आपसी समझौता से हल करने के लिए वे घटना दो बार आये, पर सफलता नहीं मिली. वर्तमान डीएम नरेंद्र कुमार सिंह का 23 फरवरी को ग्रामीणों व पीडि़तों के साथ बैठक कर मामले का आपसी समझौता से समाधान करना अहम बात है. उपरोक्त बातें शनिवार को भजनपुर गांव में पीडि़त परिवारों व ग्रामीणों के साथ हुई बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कही. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नसीम अहमद 28 मई 14 को व वजाहत हबीबुल्लाह भी गांव आये. मामले का हल नहीं निकला, पर डीएम नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय कुमार वर्मा के परिश्रम व सक्रियता से मामले का हल आपसी समझौता से कर किया गया. गृह सचिव श्री सुबहानी ने कहा कि यह एक इत्तफाक है कि एक सप्ताह पूर्व तक वे गृह सचिव नहीं थे, जब समझौता हुआ वे गांव में गृह सचिव के हैसियत से आये हैं. उन्होंने कहा कि समझौता के बाद गांव वाले यह नहीं समझें कि गांव वालों को भुला दिया जायेगा. श्री सुबहानी ने मंच पर बैठे डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव के विकास कार्य को गति प्रदान करें. ग्रामीणों को नसीहत दी कि समय के महत्व को समझंे व इसे व्यर्थ बरबाद नहीं करें. मौके पर फैक्टरी के निदेशक अशोक कुमार चौधरी, प्रबंधक ललित जलान, साइड इंचार्ज राजेश चौरसिया सहित अन्य उपस्थित थे.
भजनपुर गोली कांड मामले के समाधान में डीएम नरेंद्र कुमार सिंह का योगदान अहम्: गृह सचिव
प्रतिनिधि, फारबिसगंजतीन जून 2011 को बियाडा अधिगृहित भूमि पर निर्माणाधीन मेसर्स औरो सुंदरम् स्टार्च फैक्टरी के द्वारा बनायी जा रही दीवार के कारण घटित भजनपुर गोली कांड के बाद मामले को आपसी समझौता से हल करने के लिए वे घटना दो बार आये, पर सफलता नहीं मिली. वर्तमान डीएम नरेंद्र कुमार सिंह का 23 फरवरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement