भागलपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रारंभिक स्कूलों में मिशन गुणवत्ता के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मानव विकास की थीम पर नाटक, प्रदर्शनी, चित्र, पोस्टर, पेंटिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के निर्देश पर सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानों को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों के स्वरूप पर निर्देश दिया गया है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि सभी प्रारंभिक विद्यालयों में निर्धारित कार्यक्रम आयोजित करना अनिवार्य है. इसमें विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्यों को आमंत्रित करना आवश्यक है. समिति की मिशन गुणवत्ता, मध्याह्न् भोजन व विद्यालय के आधारभूत सुधार व रख-रखाव में भूमिका की जानकारी सदस्यों को दी जायेगी. बच्चों के माध्यम से विशेष रूप से विद्यालय की गुणवत्ता में सुधार व नियमित छात्र उपस्थिति पर भी चर्चा करने को कहा गया है.
समिति के सदस्यों को मिशन गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी जानी है. पाठ्य पुस्तक के साथ शिक्षक-साथी सामग्री के उपयोग, छात्र, विद्यालय व अध्यापक प्रगति पत्रक के संबंध में पूरी जानकारी व बच्चों की प्रगति का लेखा-जोखा की जानकारी जायेगी. लोक भाषा में तैयार की गयी पहली कक्षा के लिए शिक्षण के लिए भोजपुर, मैथिली, मगही, अंगिका व वज्जिका में तैयार की गयी सामग्री की जानकारी दी जायेगी. प्रारंभिक कक्षा के लिए नियमित शिक्षक की व्यवस्था की जानकारी दी जायेगी. तीसरी, चौथी व पांचवीं कक्षा के बच्चों को दक्षता आधारित समूहीकरण व विशेष पढ़ाई की व्यवस्था के अलावा टोला सेवक व तालिमी मरकज द्वारा विद्यालय परिसर में बच्चों की शिक्षा में सहयोग व महिलाओं की साक्षरता के लिए कार्य के संबंध में भी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.