भागलपुर: परिधि संस्था की ओर से कला केंद्र में शनिवार को ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया. अतिथियों ने एक -दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. वक्ताओं ने कहा कि ईद शांति का पैगाम देता है. त्योहार को मिल-जुल कर मनाये, क्योंकि हमारी संस्कृति साझा संस्कृति है. विविधता हमारी संस्कृति पहचान है. हमने कई सारी चीजें दूसरों की संस्कृति संस्कृति से सीखी है.
यह पर्व-त्योहार भी हमें जोड़ने का माध्यम है. आज सबसे दुखद पहलू यह है कि इनसान इनसान नहीं है, वह हिंदू है या मुसलमान. धर्म और जाति से उसकी पहचान होती है.
कुछ ऐसे तत्व जो अपने स्वार्थ के लिए हमारी संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं. ऐसे मौके पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम एक -दूसरे के विचार, धर्म तथा संस्कृति का सम्मान करें. इस अवसर पर गीत, गजल तथा कविता पाठ का भी आयोजन हुआ. सभी ने मीठी सेवइयां खायी. इससे माहौल में और मिठास हो गया. समारोह में हबीब मुर्शीद, शारदा श्रीवास्तव, जयंत जलद, रामकिशोर, प्रो चंद्रेश, विजय राय, डा योगेंद्र, सुनील अग्रवाल, डा देवेंद्र सिंह, धर्मेद्र कुसुम, कपिलदेव कृपाला, उदय, प्रकाश चंद्र गुप्ता, रेणु घोष, वासुदेव भाई, संजय कुमार, भानू उदयन आदि शामिल हुए.