30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट में बिहार को मिलेगा तोहफा : शाहनवाज

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार रेल बजट में बिहार को कई तोहफे मिलेंगे. नयी ट्रेनें व कई नयी योजनाओं की सौगात दी जायेगी. उक्त बातें श्री हुसैन ने मंगलवार की सुबह स्थानीय शीला विवाह भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री […]

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार रेल बजट में बिहार को कई तोहफे मिलेंगे. नयी ट्रेनें व कई नयी योजनाओं की सौगात दी जायेगी. उक्त बातें श्री हुसैन ने मंगलवार की सुबह स्थानीय शीला विवाह भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से भेंट कर भागलपुर में डीआरएम कार्यालय खोलने व राजधानी समेत कई ट्रेनों के ठहराव की मांग उन्होंने की है. मंत्री मनोज सिन्हा व सुरेश प्रभु से कई और मुद्दों पर बात की गयी है. इसके अलावा भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से सरफेस ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर बात हुई है.
मैं सीएम की दौड़ में नहीं हूं शामिल
पूर्व सांसद श्री हुसैन ने कहा कि बिहार में सीएम की दौड़ में मैं शामिल नहीं हूं. बिहार में बड़े नेता सुशील मोदी ही हैं. वैसे यह चुनाव के वक्त तय होता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की हार का असर बिहार में नहीं दिखेगा बल्कि झारखंड की जीत का असर यहां दिखेगा. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ने के सवाल को वह टाल गये और कहा कि यह सब आप लोगों के मन की उपज है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध इतना अधिक बढ़ चुका है कि अब डीएम के परिवार भी लूटे जा रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि नीतीश कुमार यह क्लियर करें कि लालू प्रसाद के कितने एसपी और डीएम हैं और नीतीश जी के कितने डीएम जिलों में काम कर रहे हैं. चूंकि पहले मांझी की सरकार नीतीश के रिमोट से चलती थी अब नीतीश की सरकार लालू के रिमोट से चलेगी. राजद के साथ नीतीश ने क्या-क्या डील किया है यह तो जनता को बताना ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें