भागलपुर: खरीक चौक पर गुरुवार की देर रात भागलपुर से खगड़िया जा रही सवारी गाड़ी व ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन मजदूर घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
घायलों में नारायणपुर निवासी अमजद, भिट्टा इसमाइलपुर निवासी फंटुश यादव, तौसीब, हरदेव साव व रियाज शामिल हैं. घायलों में खगड़िया जिला के सपहा निवासी जाहिद की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वे लोग रेलवे के ऑक्सन का लोहे ढोने के लिए जमालपुर गये थे. ईद के कारण वे लोग अपने घर खगड़िया लौट रहे थे. रात 12 बजे जब वे जमालपुर से भागलपुर पहुंचे तो समयनुसार भाड़े पर की गयी जीप नहीं आयी थी. लिहाजा सबकी इच्छा से एक सवारी गाड़ी को किराये पर लिया गया और लगभग साढ़े बारह बजे गाड़ी खगड़िया के लिए रवाना हुई. रास्ते में संभवत: चालक झपकी ले रहा था. इसी दौरान गाड़ी एक ट्रक से टकरा गयी. दुघर्टना में सपहा, महेशखूंट निवासी मोसन अली की मौत
घटना स्थल पर हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया से एंबुलेंस आयी और घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पहुंचते ही नारायणपुर निवासी मो हसीद की मौत हो गयी. बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल रियाज के भाई नियाज ने बताया कि सवारी गाड़ी पर नारायणपुर के आठ लोग जबकि, खगड़िया के 13 लोग शामिल थे. इस गाड़ी पर एक चालक व खलासी भी था. हर किसी को चोटें आयी हैं.