Advertisement
परबत्ता के महदतपुर गांव में दो बच्चों के साथ महिला ने खाया जहर, मां-बेटे की मौत, बेटी गंभीर
नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र की जमुनियां पंचायत के मदहतपुर गांव में शनिवार को अजय सिंह की पत्नी शबनम देवी (30) ने अपने दो बच्चों पांच वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार व ढाई वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के साथ जहर खा लिया. इससे महिला व उसके पुत्र अक्षय की मौत हो गयी, जबकि […]
नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र की जमुनियां पंचायत के मदहतपुर गांव में शनिवार को अजय सिंह की पत्नी शबनम देवी (30) ने अपने दो बच्चों पांच वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार व ढाई वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के साथ जहर खा लिया. इससे महिला व उसके पुत्र अक्षय की मौत हो गयी, जबकि पुत्री काजल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज भागलपुर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. परबत्ता पुलिस ने महिला और उसके पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजनों ने दी अजय को सूचना : मृतका के पति अजय सिंह ने बताया कि उसे तीन गाय है, जिनकी देखभाल उसकी पत्नी शबनम देवी ही करती थी. शनिवार को उसने पत्नी से कहा कि गाय को चारा नहीं मिल रहा है, इसलिए इन्हें बेच दो. इस पर दोनों में थोड़ी बकझक हो गयी. इसके बाद वह ठेला लेकर नवगछिया बाजार चला गया. कुछ देर बाद उसे परिजनों से सूचना मिली कि उसकी पत्नी व बच्चों ने जहर खा लिया है. वह घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी व बच्चे घर के अंदर थे और दरवाजा बंद था.
अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम : पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खोला, तो उसके पुत्र अक्षय की हालत बिगड़ चुकी थी. अक्षय ने ही बताया कि मां ने खांसी की दवा उसे और काजल को देकर खुद भी पी ली है. परिजन महिला व दोनों बच्चों को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. शबनम व अक्षय की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया. परिजन दोनों को लेकर अनुमंडल अस्पताल के लिए निकले. रास्ते में बालक अक्षय की मौत हो गयी. देर रात महिला को लेकर परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी.
मां-बेटे की मौत से गांव में मातम
मदहतपुर गांव में एक साथ मां और बेटे की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अजय सिंह की शादी 10 वर्ष पूर्व कटिहार जिला के काढ़ागोला थाना क्षेत्र के बड़ी बहिदरा गांव में हुई थी. उसे दो पुत्री व एक पुत्र हुआ था. बड़ी बेटी रिमङिाम कुमारी (8) वर्ष की है. रिमङिाम अपने ननिहाल काढ़ागोला में ही रहती है. अजय को क्या पता था कि छोटी सी बात पर उसकी पत्नी इतना घातक कदम उठा लेगी. पत्नी व पुत्र की मौत से वह टूट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement