भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ के ऐसे मुसलिम अधिवक्ताओं को जिनका नाम संघ की सूची में है उन्हें बुधवार को स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर तदर्थ कमेटी द्वारा चेक के माध्यम से उपहार राशि बांटी जायेगी. स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडे व काउंसिल सदस्य प्रेम नाथ ओझा ने स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष अखौरी मंगला चरण श्रीवास्तव से उपहार राशि के वितरण की बात कही थी. उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए काउंसिल अध्यक्ष ने तदर्थ कमेटी को उपहार राशि वितरण की बात कही.
वहीं जिला विधिज्ञ संघ के तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण पांडे ने बताया कि बार काउंसिल के अध्यक्ष से इस बारे में जानकारी मिली है. बुधवार को चेक के माध्यम से मुसलिम अधिवक्ताओं को उपहार राशि चेक से मिलेगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल का 16 सौ व इस बार का 16 सौ मिला कर 32 सौ रुपये दिया जायेगा.