भागलपुर: मुंगेर की गायिका सुलेखा रमैया ने मंगलवार को मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान भक्ति गीत सुना कर माहौल भक्तिमय कर दिया. इससे पहले महंत मनोज कुमार मिश्र के संचालन में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मंदिर की भव्य सजावट की गयी थी.
इसी दौरान मां काली को चांदी की थाली में फल, मिठाई, खीर, मेवा, दूध समेत छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया. भजन कलाकार राजू शर्मा, अभिजीत आनंद आदि ने भजन प्रस्तुत किया.
देर रात तक जागरण कार्यक्रम चलता रहा. तबला पर घनश्याम व अजीत ने संगत किया. कार्यक्रम में मंदिर के सचिव शंकर पोद्दार, छोटू, अमित, कुंदन, हक्कू, हिमांशु आदि का विशेष योगदान रहा है.