तसवीर अगर मिलेगी तो देंगे- 22 फरवरी को आइएमए में होगा आठ घंटे का पहला सेमिनार – दूर-दराज के चिकित्सकों को भी सेमिनार में भाग लेने का मिलेगा मौका वरीय संवाददाता, भागलपुरआइएमए हॉल में रविवार की शाम कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष डॉ एससी झा की अध्यक्षता में की गयी. सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को आइएमए में आठ घंटे का सेमिनार किया जायेगा. इसमें जो आइएमए के सदस्य नहीं भी हैं, वे भी भाग ले सकते हैं. अब हर पांच वर्ष पर (सीएमइ) कंटीन्यूड मेडिकल एजुकेशन के माध्यम से क्रेडिट प्वाइंट मिलने के बाद ही एमसीआइ लाइसेंस का नवीकरण करेगा. उन्होंने बताया कि एक सीएमइ में भाग लेने पर चिकित्सक को दो क्रेडिट प्वाइंट मिलेंगे. इसके लिए सभी सदस्यों को प्रत्येक सेमिनार में भाग लेने के लिए चार सौ रुपये शुल्क देने होंगे. सेमिनार में सिलीगुड़ी से चार विशेषज्ञ चिकित्सक आयेंगे एवं एक शहर के विशेषज्ञ रहेंगे. इसमें कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, आर्थोपेडिक एवं मेडिसिन के विशेषज्ञों के अलावा अन्य बीमारी के चिकित्सक व्याख्यान देंगे. बैठक के बाद डॉ नोएल लकड़ा के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा को शांति दी गयी. इस मौके पर डॉ एसपी सिंह, डॉ हर्षवर्द्धन, डॉ अमिताभ सिंह, डॉ संजय निराला, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ संजय सिंह, डॉ आरके ठाकुर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अब आइएमए के सेमिनार में भी मिलेंगे क्रेडिट प्वाइंट
तसवीर अगर मिलेगी तो देंगे- 22 फरवरी को आइएमए में होगा आठ घंटे का पहला सेमिनार – दूर-दराज के चिकित्सकों को भी सेमिनार में भाग लेने का मिलेगा मौका वरीय संवाददाता, भागलपुरआइएमए हॉल में रविवार की शाम कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष डॉ एससी झा की अध्यक्षता में की गयी. सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement