22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने की पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

आवास सहायकों का मानदेय काटने का निर्देश प्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड के ट्रायसम भवन में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में इंदिरा आवास, राजस्व, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, शिक्षा एवं विकास कार्यों की समीक्षा की. इंदिरा आवास योजना के कार्य संतोषजनक नहीं रहने पर उन्होंने भोलसर […]

आवास सहायकों का मानदेय काटने का निर्देश प्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड के ट्रायसम भवन में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में इंदिरा आवास, राजस्व, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, शिक्षा एवं विकास कार्यों की समीक्षा की. इंदिरा आवास योजना के कार्य संतोषजनक नहीं रहने पर उन्होंने भोलसर पंचायत के आवास सहायक का 10 प्रतिशत, धनौरा का 10 प्रतिशत, महेशामंुडा का 20 प्रतिशत, एकडारा का 20 प्रतिशत, ओरियप का 20 प्रतिशत, नंदलालपुर का 25 प्रतिशत, कैरिया का 25 प्रतिशत मानदेय कटौती करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बनाये गये रोस्टर के अनुसार पंचायत में शिविर लगाकर लाभुकों से पेंशन संबंधित आवेदन प्राप्त करें. लगान वसूली की प्रगति कम रहने पर एसडीओ ने नाराजगी जतायी. बैठक में बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लंबोदर झा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया, कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, सीडीपीओ शोभा रानी, महिला पर्यवेक्षिका, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे. मारपीट में घायलकहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत जागेश्वरपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट में पंचम मंडल घायल हो गया. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. रसलपुर थाना अंतर्गत धनरौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में राजीव कुमार सिंह घायल हो गया. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें