भागलपुर : सब्जी बाढ़ में सब्जी का खेत डूब जाने से हरी सब्जी महंगी हो गयी है. भिंडी, परवल, नेनुआ, झिंगली, पत्ता गोभी, बैगन, कुंदरी, कद्दू व शिमला मिर्च पहले से दोगुने–तिगुने दामों में बिक रहे हैं. गृहिणी सब्जी के लिए वैकल्पिक खाना बना रही है. सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि बारिश और पर्व–त्योहार जैसे रमजान व लगन के कारण सब्जी के भाव बढ़े थे. लेकिन अभी सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में बाढ़ आ जाने से दियारा क्षेत्रों में नैनूआ, परवल, करेला, भिंडी, झिंगली, हरी मिर्च आदि की आवक कम हो गयी है.
वहीं अब सब्जी बाहर से मंगायी जा रही है. जैसे परवल कोलकाता से, टमाटर व पत्ता गोभी बेंगलुरु व चेन्नई से, नैनुआ, भट्टा, भिंडी, करेला, गोभी आदि रांची से आ रहे हैं. सब्जी विक्रेता शीला देवी ने बताया कि ग्राहकों की मांग और पूर्ति संतुलन नहीं होने के कारण भी सब्जी के दाम बढ़े हुए हैं.