फोटो- फाइल-बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान, नाथनगर को एकेयू से मिल चुकी है मान्यता-चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त किये जायेंगे शिक्षकसंवाददाताभागलपुर : बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण परिषद(एआइसीटीइ) से मान्यता के लिए आवेदन किया है. संस्थान को हाल ही में शिक्षा विभाग ने आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना(एकेयू) से संबद्ध किया है. संबद्धता की शर्त यह थी कि संस्थान पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए केंद्र सरकार के नियामक मानक निकायों से अनापत्ति प्राप्त कर लेगा. अब मामला एआइसीटीइ के पास है. यहां से मान्यता मिलने के बाद संस्थान में चार वर्षीय बी टेक सहित अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू हो सकेगा. पाठ्यक्रम शुरू होने के बाद शिक्षकों की कमी पूरी करने के सवाल पर जिला उद्योग केंद्र के जीएम सह संस्थान प्राचार्य ई रामचंद्र सिंह ने बताया कि मान्यता मिलने के बाद विभाग के कर्मी को संस्थान में प्रतिनियोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विभाग के पास दर्जनों ऐसे कर्मी हैं, जो तकनीकी शिक्षा में निपुण हैं. प्रतिनियोजन के बाद वह एक शिक्षक के तौर पर अपनी सेवा दे पायेंगे. मालूम हो कि 1922 में स्थापित इस संस्थान का पहला सत्र टीएमबीयू से संबद्ध होने के बाद 1978 से शुरू हुआ था, जो कि बीच में ही बंद हो गया. संस्थान की हालत और बिगड़ती गयी और दो वर्षीय पाठ्यक्रम की विगत पांच सत्रों की परीक्षा एक साथ वर्ष 2012 में ली गयी थी. बी टेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों की शुरुआत के बाद संस्थान से जिले के युवाओं के लिए नये अवसर उपलब्ध होंगे.
BREAKING NEWS
एआइसीटीइ से मान्यता के लिए आवेदन
फोटो- फाइल-बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान, नाथनगर को एकेयू से मिल चुकी है मान्यता-चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त किये जायेंगे शिक्षकसंवाददाताभागलपुर : बिहार रेशम व वस्त्र संस्थान ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण परिषद(एआइसीटीइ) से मान्यता के लिए आवेदन किया है. संस्थान को हाल ही में शिक्षा विभाग ने आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना(एकेयू) से संबद्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement