-वर्षगांठ पर नयी साज-सज्जा के साथ स्टोर का किया री-लांच-मुफ्त में करा सकते हैं आंख जांच -11 तक हरेक चश्मे पर 10 प्रतिशत छूट फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरटाइटन कंपनी की आइवियर रिटेल श्रृंखला टाइटन आइ प्लस ने डॉ आरपी रोड स्थित स्टोर में छठी वर्षगांठ मनाया. इस अवसर पर नयी साज-सज्जा के साथ स्टोर का री-लांच किया गया. नये कलेवर के इस स्टोर का उद्घाटन एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट राजेश्वरी श्रीनिवासन एवं रीजनल बिजनेस हेड ने किया. इस नये स्टोर में एनिग्मा कलेक्शन को उपलब्ध कराया गया. यहां पर बच्चों के लिए अलग डिजाइन, युवाओं के लिए अलग व महिलाओं के लिए अलग डिजाइन में चश्मे उपलब्ध हैं. सुश्री श्रीनिवासन ने बताया री-लांच के मौके पर 11 फरवरी तक ग्राहकों को हरेक चश्मे पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. उन्होंने बताया बिहार में यह 11वां स्टोर है, जो ग्राहक नहीं हैं, उन्हें फ्री में आइ चेकअप कराने की सुविधा दी गयी है. यहां पर शंकर नेत्रालय के विशेषज्ञ द्वारा आंख जांच की जाती है. यहां चश्मा खरीदने वाले को लाइफ टाइम सर्विस की सुविधा दी गयी है. यहां पर चश्मा के साथ-साथ लेंस खुद तैयार किया जाता है. उपलब्ध चश्मा कम वजन व आरामदायक है. एरिया मैनेजर प्रभात झा ने बताया यहां पर 875 रुपये में फुल फ्रेम के साथ लेंस भी उपलब्ध है. इस मौके पर कंपनी के फ्रेंचाइजी राजीव टेकरीवाल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
टाइटन आइ प्लस ने मनाया छठा वर्षगांठ—विज्ञापन
-वर्षगांठ पर नयी साज-सज्जा के साथ स्टोर का किया री-लांच-मुफ्त में करा सकते हैं आंख जांच -11 तक हरेक चश्मे पर 10 प्रतिशत छूट फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरटाइटन कंपनी की आइवियर रिटेल श्रृंखला टाइटन आइ प्लस ने डॉ आरपी रोड स्थित स्टोर में छठी वर्षगांठ मनाया. इस अवसर पर नयी साज-सज्जा के साथ स्टोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement