– बिहार आइटी सेवा संघ का आज से बेमियादी हड़ताल स्थगित
– मांगों के समर्थन में राज्य इकाई ने प्रदेश सरकार से की वार्ता
भागलपुर : बिहार आइटी सेवा संघ की ओर से दो फरवरी से होने वाली बेमियादी हड़ताल को स्थगित कर दिया गया. हड़ताल को लेकर संघ ने रविवार को विशाल जुलूस निकाला, जिसमें संगठन सदस्यों ने छह सूत्री मांगों पर अब तक सरकार द्वारा गौर नहीं करने का आरोप लगाया. जुलूस में प्रमंडलीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मांगों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्टमंडल व सरकार के बीच वार्ता हुई है. वार्ता के बाद हड़ताल तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
रविवार को संगठन के पुरुषोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस भागलपुर इकाई के सभी सदस्य कचहरी चौक से चल कर दीप नारायण सिंह स्मारक में संपन्न हुआ. जुलूस में वरीय उप समाहर्ता के साथ संबंध कार्यपालक सहायक, आरटीपीएस, आपूर्ति कार्यालय, विद्युत कार्यालय, राज्य खाद्य निगम कार्यालय, निबंधन कार्यालय, जन शिकायत कार्यालय, आइसीडीएस कार्यालय, इंदिरा आवास, मनरेगा व जिला के सभी कार्यालय से जुड़े आइटी कर्मी शामिल थे.
मिश्र ने कहा कि संगठन की छह सूत्री मांगे हैं, इनमें एक ही बार में सेवा विस्तार 60 वर्षो के लिए किया जाये, सेवा को नियमित करते हुए वेतनमान व ग्रेड निर्धारण, कार्यपालक सहायक को कंप्यूटर, प्रिंटर, डाटा कार्ड का खर्च देने, कार्यपालक सहायकों के समान कार्य के लिए समान वेतन देने, नियमित करने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक आइटी सहायक का वेतन 30 हजार, कार्यपालक सहायक 25 हजार तथा प्रत्येक वर्ष वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाये तथा आइटी सहायक के विस्तृत कार्य क्षेत्र व उत्तरदायित्व को देखते हुए पद नाम को परिवर्तित कर प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी, प्रबंधक किया जाये हैं. मौके पर शिप्रा, कंचन कुमारी, सुनीता रानी, लक्ष्मी, सुमन कुमारी, बाबू नसरत उल्लाह खान, आरिफ करीम, सपन कुमार, जितेंद्र कुमार, मो शमीम, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.