Advertisement
एसएसए व बालिका शिक्षा में बांका सबसे आगे
भागलपुर: वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्त होने में अब महज दो माह शेष रह गये हैं. लेकिन प्रारंभिक स्कूलों के विकास को लेकर सर्व शिक्षा अभियान व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की विभिन्न योजनाओं पर खर्च करने में चालू वित्तीय वर्ष में बांका को छोड़ दें, तो अभी भी भागलपुर व इसके आसपास के जिले […]
भागलपुर: वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्त होने में अब महज दो माह शेष रह गये हैं. लेकिन प्रारंभिक स्कूलों के विकास को लेकर सर्व शिक्षा अभियान व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की विभिन्न योजनाओं पर खर्च करने में चालू वित्तीय वर्ष में बांका को छोड़ दें, तो अभी भी भागलपुर व इसके आसपास के जिले फिसड्डी ही दिख रहे हैं.
गंभीर है स्थिति
बांका नवंबर में पहले स्थान पर था और दिसंबर में भी पहले स्थान पर रहा. भागलपुर अक्तूबर में 21वें स्थान पर था और दिसंबर में वह 12वें पायदान पर पहुंच गया है. दूसरी ओर मुंगेर नवंबर के मुकाबले दिसंबर में पांचवें से आठवें स्थान पर पहुंच गया. सबसे बुरी स्थिति सहरसा की है, जो अक्तूबर में भी सबसे आखिर 38वें रैंक पर था और दिसंबर में भी इसी स्थान पर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement