* 20 घंटे में एक हजार लीटर जल हो रहा तैयार
भागलपुर : अब जिले के लोगों को वाष्प से तैयार पानी पीने को मिलेगा. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया जारी है. स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे की पहल पर इसकी कार्य योजना बनायी जा रही है.
मंत्री ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर के लोगों को पानी संकट से निजात दिलाने के लिए इस योजना का क्रियान्वयन किया गया है. फिलहाल ट्रॉयल के तौर पर जेएलएनएमसीएच में प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट में प्रतिदिन एक हजार लीटर पानी तैयार किया जायेगा.
इसे तैयार होने में करीब 20 घंटे का समय लगता है. पानी स्टोर होने के बाद इसे फिल्टर से शुद्ध किया जायेगा और एक प्लास्टिक के बरतन में पानी को जमा किया जायेगा. यहां से मरीज व उनके परिजन पानी ले सकेंगे.
* पटना और भागलपुर में हुई है व्यवस्था
मंत्री ने दूरभाष पर बताया कि पटना में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में इसके पहले प्लांट लगाया गया था उसके बाद भागलपुर में लगाया गया है. हैदराबाद की स्काई कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क प्लांट लगाया है.
कोशिश यह की जा रही है कि इन दोनों स्थानों पर सफल होने के बाद राज्य के अन्य स्थानों व जिले में भी प्लांट लगाया जायेगा. पहले यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इसका लाभ लोगों को किस तरह से मिल रहा है. उसके बाद एक रुप रेखा बनायी जायेगी ताकि राज्य के अन्य जिलों में भी इसकी व्यवस्था की जा सके.
अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद ने बताया कि वाष्प से तैयार पानी अन्य पानी की तुलना में काफी मीठा लगता है. इसकी जांच मैं ने खुद की है. अगर यह पूरी तरह सफल हो गया तो प्लांट को वृहत पैमाने पर लगाने की व्यवस्था की जायेगी.
* वाष्प मशीन से प्लास्टिक का सामान चोरी
* जेएलएनएमसीएच स्थित वाष्प मशीन से अज्ञात चोरों ने पानी निकलने के प्लास्टिक की बाल्टी चोरी कर ली है. अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद ने बताया कि मशीन के पास से जो सामान गायब हुआ है वहां दोबारा लगा दिया जायेगा.