भागलपुर: गत दिनों हल्की बारिश से गड्ढों में पानी भर गया, इससे आवागमन बाधित हो गयी थी. आवागमन सुचारु बनाने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने पोर्ट प्लेस वर्क के तहत जीएसबी (पत्थर) भरा था. डस्ट बैठने से अब पत्थर बाहर की ओर निकल आया है.
यह नुकीले पत्थर वाहनों के लिए घातक साबित हो रहे हैं.
वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच रहे हैं, वाहनों के टायर कट रहे हैं. शिकायत के बाद भी विभाग बेफिक्र है. लंबे समय से चल रहे एनएच-80 (बदला हुआ नाम एनएच-33) के शहरी भाग में सड़क निर्माण का कार्य अबतक पूरा नहीं हो सका है. फिलहाल बरसात का हवाला देकर कालीकरण का काम भी बंद है, जबकि मौसम साथ दे रहा है.