23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

430 सीटों पर होगा बीकॉम में नामांकन

भागलपुर: एसएम कॉलेज में बीकॉम में नामांकन के लिए लगातार आंदोलन कर रहीं छात्राओं की मांगें टीएमबीयू प्रशासन ने मान ली है. कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया कि सीट वृद्धि को लेकर उन्होंने सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात की. इस दिशा में शिक्षा विभाग का सकारात्मक रुख देख उन्होंने अपनी तरफ […]

भागलपुर: एसएम कॉलेज में बीकॉम में नामांकन के लिए लगातार आंदोलन कर रहीं छात्राओं की मांगें टीएमबीयू प्रशासन ने मान ली है. कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया कि सीट वृद्धि को लेकर उन्होंने सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात की. इस दिशा में शिक्षा विभाग का सकारात्मक रुख देख उन्होंने अपनी तरफ से 430 सीट पर नामांकन लेने का निर्देश दे दिया है. विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक से मिले आश्वासन व स्वीकृति की प्रत्याशा में वाणिज्य संकाय में कुल 430 सीट पर नामांकन लेने का निर्देश एसएम कॉलेज प्राचार्य को दिया गया है.

दूसरी ओर बीकॉम में नामांकन की मांग को लेकर एसएम कॉलेज में छात्राओं का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा. छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट में ताल जड़ दिया और गेट के बाहर में ही धरना पर बैठ गयी. कॉलेज में चल रही कक्षाओं का बहिष्कार कराया. तालाबंदी के कारण विलंब से पहुंचे कॉलेज के कुछ शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को बाहर में ही इंतजार करना पड़ा. छात्राओं को समझाने आये जगदीशपुर के सीओ (अंचलाधिकारी) की भी बात भी छात्राओं ने नहीं मानी और स्पष्ट कह दिया कि सीट बढ़ा दीजिए तभी आंदोलन रुकेगा. छात्राओं का कहना था कि उन लोगों ने 12वीं की पढ़ाई एसएम कॉलेज से की है.

अब पार्ट वन में नामांकन के लिए दूसरे कॉलेज क्यों जायें. उनका यह भी सवाल था कि जब वह पढ़ना चाहती हैं, तो सीट बढ़ोतरी न कर उन्हें पढ़ने से वंचित क्यों किया जा रहा है. छात्राओं ने राज्य सरकार, विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. छात्राओं का नेतृत्व कृति वर्मा ने किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रएं आंदोलन कर रही थीं. इस मौके पर एबीवीपी की कॉलेज अध्यक्ष सुरभि पांडेय, रोशनी, लवली, आकांक्षा, अलका, लक्ष्मी, प्रीति, गायत्री, रूपा, मेधा, नेहा, दीया, पूजा, स्नेहा, शिखा, फरीन, जीनत, बबली, प्रतिभा, अर्पणा, पिंकी, नाजिया, प्रगति, दीपाली, ऋतु, अमृता, गुजराली, मीनी, खुशबू, एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्राणिक वाजपेयी, रवि कुमार, नीरज यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें