Advertisement
राजकीय सम्मान के साथ बरारी स्थित श्मशान घाट पर हुई अंत्येष्टि
भागलपुर : बरारी स्थित श्मशान घाट पर रविवार को धोरैया के पूर्व कांग्रेस विधायक रामरूप हरिजन की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की गयी. घाट पर गमगीन माहौल में घर के परिजन, उनके समर्थक के अलावा भागलपुर व बांका के आला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. वहीं विभिन्न पार्टियों के नेतागण भी पूर्व विधायक के […]
भागलपुर : बरारी स्थित श्मशान घाट पर रविवार को धोरैया के पूर्व कांग्रेस विधायक रामरूप हरिजन की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की गयी. घाट पर गमगीन माहौल में घर के परिजन, उनके समर्थक के अलावा भागलपुर व बांका के आला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. वहीं विभिन्न पार्टियों के नेतागण भी पूर्व विधायक के अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
छोटे पुत्र ने दी मुखागिA : श्मशान घाट पर हुए अंत्येष्टि कार्यक्रम में उसके छोटे पुत्र रवि कुमार ने मुखागिA दी. इस दौरान उनका लड़का फंटूस व ओम सहित अन्यपरिजन भी मौजूद थे.
पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक के अंत्येष्टि कार्यक्रम में सलामी देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बांका के एसपी डॉ सत्यप्रकाश, डीएम साकेत कुमार, एसडीओ शिव कुमार पंडित, डीएसपी अरविंद कुमार के अलावा भागलपुर के डीएम डॉ वीरेंद्र यादव, एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी आदित्य कुमार, एएसपी वीणा कुमारी, एसडीओ सुनील कुमार सहित अन्य थानों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. अंत्येष्टि कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, बांका विधायक रामनारायण मंडल, महादलित आयोग सदस्य संजय राम आदि भी मौजूद रहे.
शव यात्राा में शामिल हुए सांसद अश्विनी चौबे सहित कई नेता
रजौन. पूर्व विधायक रामरूप हरिजन की शवयात्रा पुनसिया बस्ती स्थित उनके घर से निकलते ही घरवाले दहाड़ मार कर रोने लगे. इसे देख शवयात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों की आंखें भी नम हो गयीं. शव यात्रा पुनसिया बस्ती से निकल कर करीब दो किमी दूर पुनसिया बाजार तक पहुंची.
इसमें बक्सर के सांसद व पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अश्विनी चौबे, महादलित आयोग बिहार के सदस्य संजय राम, बाराहाट प्रमुख राजेश यादव, पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता रणवीर यादव, श्रीकांत रजक, मंडल भाजपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, महामंत्री ओंकार भारती, अशोक यादव, रणधीर यादव, दलित सेना अध्यक्ष विजय पासवान, रिगन सिंह सहित विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित ग्रामीण साथ-साथ चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement