22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म आरोपी की हुई पिटाई

भागलपुर: ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी ट्रैक्टर चालक मो शाहिल की महिला पक्ष के लोगों ने दुष्कर्म के आरोप में पिटाई कर दी. जब वह जमीन पर बेहोश हो गया और पानी मांगने लगा तो पिटाई करने वालों ने बच्चे से पेशाब करा कर पिला दिया. घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर […]

भागलपुर: ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी ट्रैक्टर चालक मो शाहिल की महिला पक्ष के लोगों ने दुष्कर्म के आरोप में पिटाई कर दी. जब वह जमीन पर बेहोश हो गया और पानी मांगने लगा तो पिटाई करने वालों ने बच्चे से पेशाब करा कर पिला दिया. घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में शाहिल को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया मो शाहिल का पुलिस हिरासत में मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दुष्कर्म पीड़िता ने 24 जुलाई को ईशीपुर बाराहाट थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने मो शाहिल पर तेल टंकी कंगाली चौक के बगल में स्थित चीनी मिल के एक खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.शाहिल के परिजनों ने भी बरारी थाने में मामला दर्ज कराया है.

आरोपी के परिजन बोले
शाहिल के साथ अस्पताल में मौजूद मो मंटू अंसारी और मो अफतार ने बताया कि 22 जुलाई को शाहिल ट्रैक्टर का तेल लाने और तेल मिल पर तेल पिराने गया था. महिला के साथ महिला की मां चाची थी. दोनों ने महिला को शाहिल के हवाले कर हटिया चले गये. उसके बाद महिला और शाहिल कंगाली चौक तेल पिराने चले गये. वहां से महिला और शाहिल तेल पिरा कर घर चला गया.

23 जुलाई को महिला के तीन चार आदमी आये और शाहिल को बुला कर ले महिला के घर ले गये. वह जब महिला के घर पर गया तो सभी ने हाथ-पैर बांध कर लाठी-डंडा से उसे जम कर पिटाई की. जब बेहोश हो गया और होश में आने पर पानी मांगा तो बच्चे से पेशाब करा कर पिला दिया गया. हमलोगों ने महिला का खेत नहीं जोता था इसलिए दुष्कर्म का आरोप लगा कर पिटाई की गयी.

पीड़िता का आरोप
दुष्कर्म पीड़ित महिला ने प्राथमिकी में बताया है कि मो शाहिल जब तेल पिरा कर खड़ा था तो हम भी उसके पास खड़े हो गये. उसके बाद हमलोग साथ चलने लगे तो शाहिल दूसरे रास्ते से जाने लगा. पूछा इधर से क्यों जा रहे हो तो बोला चलो कोई बात नहीं है. जब हम भी उसके साथ उसी रास्ते से जाने लगे तो सुनसान जगह पर हमको गोद में उठा लिया और थोड़ी दूर पर स्थित चीनी मिल के एक खंडहर में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें